Skip to main content

हनुमान चालीसा पाठ का महत्व।

 हनुमान चालीसा का पाठ कब और कितनी बार किया जाने से क्या लाभ मिलते है ?

========================================================


१. हनुमान चालीसा का 100 बार जप करने पर आपको सभी भौतिकवादी चीजों से मुक्ति मिल जाती है 


२.हनुमान चालीसा का 21 बार जाप करने से धन में वृद्धि होती है।


३. हनुमान चालीसा का 19 बार जाप करने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है।


४.हनुमान चालीसा का 7 बार जाप करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है।


५.हनुमान चालीसा का 1 बार जप करने से भगवान हनुमान जी का आशीर्वाद मिलता है और आपको हर स्थिति में विजयी होने में मदद मिलती है।


६.अगर आप अपने जीवन में एक साथ कई परेशानियों से परेशान है और हनुमान जी की विशेष कृपा पाना चाहते है तो सुबह के 4 बजे 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करे 


७.मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा का 1 बार जप करने से हनुमान जी का आशीर्वाद मिलता है और मंगल दोष, साढ़े साती जैसे हर दोष का निवारण होता है।


८.भगवान हनुमान जी का नाम जप करने से आपके आसपास एक सकारात्मक आभा का निर्माण होता है।


९.राम नाम का जप या राम हनुमान का कोई भी राम भजन, हनुमान जी को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है क्योंकि वे भगवान श्री राम जी से सबसे अधिक प्रेम करते हैं।


१०.यदि आप एक विशेष दोहा का जप करते हैं


बल बुधि विद्या देहु मोहि हरहु कलेश विकर


यदि  अध्ययन से पहले 11 बार इस दोहा का जप 21 दिनों तक लगातार कर लिया जाए तो अध्ययन के प्रति विधार्थियों की एकाग्रता बढ़ेगी


११.भूत पिशाच निकट नहीं आवै महावीर जु नाम सुनावे


अगर आप इस श्लोक का 27 बार जाप करेंगे तो आपके दिल से अनुचित डर खत्म हो जाएगा।


और भी बहुत से लाभ आपको खास दोहा और चौपाई का जाप करने से मिलेगा।


कहा जाता है कि हनुमान चालीसा के हर श्लोक और दोहे का 108 बार जाप करना भी बहुत अच्छा होता है।


राम राम राम

                  हर हर महादेव ..............................

Comments

Popular posts from this blog

कब व कैसा दान फलदायी है।

 दैनिक जीवन की समस्या में छाया दान का उपाय 〰️〰️🔸〰️〰️🔸〰️〰️🔸〰️〰️🔸〰️〰️ अक्सर ऐसा होता है कि व्यक्ति का बिता हुआ काल अर्थात भुत काल अगर दर्दनाक रहा हो या निम्नतर रहा हो तो वह व्यक्ति के आने वाले भविष्य को भी ख़राब करता है और भविष्य बिगाड़ देता है। यदि आपका बीता हुआ कल आपका आज भी बिगाड़ रहा हो और बीता हुआ कल यदि ठीक न हो तो निश्चित तोर पर यह आपके आनेवाले कल को भी बिगाड़ देगा। इससे बचने के लिए छाया दान करना चाहिये। जीवन में जब तरह तरह कि समस्या आपका भुतकाल बन गया हो तो छाया दान से मुक्ति मिलता है और आराम मिलता है।  नीचे हम सामाजिक एवं पारिवारिक जीवन की विभिन्न समस्या अनुसार छाया दान के विषय मे बता रहे है। 1 . बीते हुए समय में पति पत्नी में भयंकर अनबन चल रही हो  〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ अगर बीते समय में पति पत्नी के सम्बन्ध मधुर न रहा हो और उसके चलते आज वर्त्तमान समय में भी वो परछाई कि तरह आप का पीछा कर रहा हो तो ऐसे समय में आप छाया दान करे और छाया दान आप बृहस्पत्ति वार के दिन कांसे कि कटोरी में घी भर कर पति पत्नी अपना मुख देख कर कटोरी समेत मंदिर में दान दे आये इससे आप...

पुनर्जन्म पर मेरा मत।

  जय श्रीकृष्ण। मित्रगण। आप और हम पर कृष्ण  कृपा बरसती रहे।दोस्तो पुनर्जन्म  की धारणा पर विभिन्न  लोग विभिन्न  मत रखते आए है।हमारी सनातन परंपरा  व धर्म  के अनुसार  पुनर्जन्म  की आस्था हमारे विद्वान जन व वैज्ञानिक व वैदिक  ग्रंथ  के ज्ञाता बडे सशक्त  रूप से रखते आए है व इसका   अनुमोदन   भी करते आए  है।और मै भी इसे मानता हू कि पुनर्जन्म  होता है। जैसे गीता मे श्रीकृष्ण  कहते है तेरे और मेरे कई जन्म  हो चुके है तू उन्हे नही जानता पर मै जानता हू।और भी हम शास्त्र मे भी यह कहते  सुनते आए है कि फलाने अवतार मे फलाना फला था व फलाने अवतार मे फलाना फला।तो दोस्तो यह तो निश्चित  प्रमाण सा  प्रस्तुत  नही करते ,कुछ निश्चित  आभास  सा तो कराते है पर लोग कहते है क्या पता ?तो यह प्रश्न  क्या पता ? असमंजस  का कारण  बनता है ।पर कुछ  बाते है जिन्हे देख कर  ऐसा अनुमान  लगाया जा सकता है। जैसे देखे तो प्रकृति  की समस्त  चीजे या वस्तुए  व...

नदी किनारा।

 नदी किनारा, प्यार हमारा, चलते रहते,,  साथ, सागर तक,, पर मिलते नही ,, कभी भी किसी पथ पर ,, यह है मेरा जीवन सारा,, हमसफर संग,, नदी किनारा। बेखबर नदी,की, बहती धारा, हमारा जीवन , नदी किनारा,, उसकी अपनी निज की ख्वाहिशे,, बेहतरीन ,बेतरतीब, रिवायते,, अच्छा है उस पार ही होना,  हमे तो है जीवन को नाहक है ढोना,, सब मे वो एहसान करे है,, जाने क्यो वो साथ चले है,, मजबूरी बंध की कहा जरे है,, बेमन हो,किनारे खडे है,, मुडा भी कई बार उसकी तरफ मै,, वो मुड गई ,,दूसरी तरफ कह, मेरा अपना भी तो जीवन है,, जिसमे उसके अपने रंग है । यहा है जीवन बेजार बेचारा, नीरस उस संग,,नदी किनारा,, चहक तभी ,,जब मतलब होता,, निज अपने का जब काम कोई होता,, इधर के बंधन भारी लगते,, ऐसी चाहत,, जाने क्यू करते,, कैसे किसने उसको पाला,, फिर क्यू न रख पाए, यह सवाल उछाला,, सामाजिक रीत की दे दुहाई,, क्यू नदी को खारा कर डाला,, तंज,है वो ,,दोजख,सा सारा,, जीवन उस संग,,नदी किनारा, मिलन न होगा,,कभी हमारा, क्योकि हम है नदी किनारा।। मै और वो दो विलग है राही,, मजबूरी उसकी देखी सारी,, कभी बैठोगे तो बताऊंगा,, यहा कहा मै सब ...