Skip to main content

गलतफहमियां

 

बात अब वो रही नही,
जो होती थी पहले कभी,
अब तो सिर्फ  फसाने है ,
सुनी इधर उधर  की बाते है।

मन को कर लिया है बंद फिर  आज ,
सुन उनकी कोरी झूठी बात,
जो कह रहे है वो उनसे
वो  और किसी  के  लहजे है,
क्यू करते है यकीन  उनका,
उनकी बेगैरत सी बाते है।

क्या  इतना ही मुझको जाना,
फिर  काहे का यह अफसाना,
उनसे कहना कि ठीक  हुआ,
जो मुझको उन्होने अपना न माना।

जब  फितरत ही मेरी , उन्हे मालुम  नही,
वो बात ओरो की करते है,
मैने ऐसे कहा,मैने वैसे कहा,,
ये सुनी सुनाई  बाते है,

उनसे कहना मै नही हू वह ,
जो लोगो ने बतलाया है।
थोडा सा मुझे जो जान वो ले,
तो उनका ही सरमाया मै,

वो सारी है गलतफहमियां,
जो उनका मन भरमाया है।
मै था ही नही ,जो बताया गया,
जाने किसने भरमाया है।

कहना उनसे ठीक हुआ,
जो उनको गया समझाया है।
क्यू मानते है वो लोगो की
जो पीठ पीछे  बुलवाया है।

करते वो यकीन तो अच्छा था,
जो मुझको उन्होने  जाना था,
रह जाते वही फिर हम बन कर ,
जो किस्सा अब  अनजाना है।

उनसे कहना ,
उनसे कहना,
यह सब तुम उनसे कहना,
ये दिया गया जो धोखा है,
यह दुनिया  का अफसाना है।

नही गम मुझे रत्ती  भर भी
जब दुनिया का कहा ही माना है।
उनसे कहना अब बात नही ,
कोई  हम दोनो मे खास  रही ,
सब खत्म हुई  जो सोचा था,
अब जग की रख लो तुम बात सही।
□□□○○○○○□□□□□○○○○○□□
स्वरचित मौलिक रचनाकार,
Sandeep Sharma Sandeepddn71@gmail.com Sanatansadvichaar.blogspot.com,
Jai shree Krishna g .


Comments

Popular posts from this blog

सीथा सादा सा दिल।

  है बहुत बडी उलझन, जब समझ न कुछ  आता, निकल जाते सब कोई  , बेचारा दिल  ही रह जाता , कितना कोमल  ये है, समझ इससे है आता , जो चाहे जब चाहे, इसको दुखा जाता, ये सीथा सादा दिल, समझ क्यू नही पाता, सब जाते खेल इससे, यह खिलौना  भर रह जाता। ये कितना सच्चा है , समझ तब  हमे है आता, हम मान लेते सब सच, जब कोई झूठ भी कह जाता। कितना ये सीधा है , तब और भी समझ आता। जब देखते छला ये गया, बना  अपना छोड जाता। कितना ये सादा है, पता तब  है चल पाता, जब हर कोई  खेल इससे, दुत्कार इसे जाता। ये सच्चा सीधा सा, कर कुछ भी नही पाता , खुद  ही लेकर दिल पर ये, हतप्रद ही रह जाता। हो कर के ये घायल , समझ नही  है कुछ पाता, क्या खेल की चीज  है ये, या जीवन  जो धडकाता। इतनी बेरहमी से , है धिक्कारा इसे जाता, ये तब भी सीधा सादा, बस धडकता ही जाता। खामोशी से सब सह , जब झेल न और पाता, कहते अब मर ये गया, तो जीवन  तक रूक जाता। यह सीथा सादा दिल , कितना कुछ  सह जाता। देकर के जीवन ये, बस खुद ही है मर जाता।(2) ######...

कब व कैसा दान फलदायी है।

 दैनिक जीवन की समस्या में छाया दान का उपाय 〰️〰️🔸〰️〰️🔸〰️〰️🔸〰️〰️🔸〰️〰️ अक्सर ऐसा होता है कि व्यक्ति का बिता हुआ काल अर्थात भुत काल अगर दर्दनाक रहा हो या निम्नतर रहा हो तो वह व्यक्ति के आने वाले भविष्य को भी ख़राब करता है और भविष्य बिगाड़ देता है। यदि आपका बीता हुआ कल आपका आज भी बिगाड़ रहा हो और बीता हुआ कल यदि ठीक न हो तो निश्चित तोर पर यह आपके आनेवाले कल को भी बिगाड़ देगा। इससे बचने के लिए छाया दान करना चाहिये। जीवन में जब तरह तरह कि समस्या आपका भुतकाल बन गया हो तो छाया दान से मुक्ति मिलता है और आराम मिलता है।  नीचे हम सामाजिक एवं पारिवारिक जीवन की विभिन्न समस्या अनुसार छाया दान के विषय मे बता रहे है। 1 . बीते हुए समय में पति पत्नी में भयंकर अनबन चल रही हो  〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ अगर बीते समय में पति पत्नी के सम्बन्ध मधुर न रहा हो और उसके चलते आज वर्त्तमान समय में भी वो परछाई कि तरह आप का पीछा कर रहा हो तो ऐसे समय में आप छाया दान करे और छाया दान आप बृहस्पत्ति वार के दिन कांसे कि कटोरी में घी भर कर पति पत्नी अपना मुख देख कर कटोरी समेत मंदिर में दान दे आये इससे आप...

बहुत कुछ पीछे छूट गया है।

  बहुत कुछ  मुझसे  छूट  गया है, यू जीवन ही रूठ गया है, थोडी जो  कर लू मनमानी, गुस्से हो जाते है ,कई  रिश्ते नामी। सबके मुझसे सवाल  बहुत  है, सवाल मेरो के जवाब  बहुत है, अपने काम मे बोलने न देते, सब सलाह  मुझको  ही देते, क्या मै बिल्कुल  बिन वजूद हूॅ, या किसी पत्थर का खून हूॅ। क्यू है फिर फर्माइश  सबकी, ऐसे करू या वैसा ,जबकि, कहते है सुनता ही नही है, जाने इसे क्यू, सुझता ही नही है, बिल्कुल  निर्दयी हो चुका हूॅ। पता है क्या क्या खो चुका हूं ? बढो मे जब पिता को खोया, जानू मै ही ,कितना ये दिल रोया, और भी रिश्ते खत्म हो गए, जाते ही उनके, सब मौन हो गए। डर था सबको शायद ऐसा, मांग  न ले ये कही कोई  पैसा, सब के सब मजबूर हो गए, बिन  मांगे ही डर से दूर हो गए, ताया चाचा,मामा मासी, सबने बताई  हमारी   हद खासी, इन सब से हम चूर हो गए  , छोड  सभी से दूर हो गए। फिर  जब हमे लगा कुछ  ऐसा, रिश्ते ...