तेरा हर वो प्रणय मिलन,का सुख जो हमारे सुख का एहसास है, लोग जन्मते है इक दफा, हमारा होता हर बार है। तेरे दिन सी प्यारी वो रात, जो बन जाती है बेहद ही खास , तुम्हरा पा कर मीठा एहसास बन जाती है हमारे लिए वो खास, जब तुम होती हो मेरे पास, मै जन्म नया ही फिर लेता हू। फिर जो होती हो तुम पास देती हो मीठा एहसास तो जन्म का दिन , तुम्हारा भी मना लेता हूं। तुम्हारे जन्म दिन पर खास प्रियवर। तुम्हरा सिर्फ व सिर्फ तुम्हरा । बूझो तो कौन ?